मोटर मार्ग न होने से मरीजों को किलोमीटरों दूर डोली से ले जाने को मजबूर है यहाँ के ग्रामीण
अल्मोड़ा – उत्तराखंड राज्य के 22 वर्ष बिताने के बाद भी आज कई गाँव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाए इन्हीं में एक गांव है अल्मोड़ा के भैसियाछाना बिकास खंड बबुरिया नायल जो आज भी सड़क मार्ग से बचित है।
सड़क की समस्या से आम आदमी तो जूझ ही रहा है पर बड़ी समस्या तब आ जाती है जब गाँव मे किसी को स्वास्थ्य समस्या हो जाती है तब ग्रामीणों को सड़क मार्ग में जाने के लिए उनको 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं आज आलम ये है कि इस गाँव के लिये पैदल मार्ग भी जंगलों और पहाड़ियों से होकर गुजरता है
बबुरिया नायल ग्राम सभा के कठधरा गांव,व गौनाप गांव के ग्रामीणों ने धीरे धीरे पलायन करना शुरू कर दिया। यहाँ की गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गो को धौलछीना अस्पताल डोली व खच्चरों के द्वारा लाना पड़ता है
आज भी गाँव की कुंती देवी का जब स्वास्थ्य खराब हुआ तो उनको ग्रामीणों द्वारा डोली से धौलछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाना पड़ा
जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह ने सरकार से मांग की है कि इन गांवों को सड़क से जोड़ा जाय