बागेश्वर पिछडा वर्ग का कोई भी मतदाता सर्वेक्षण में न छूटे:-बीएस वर्मा
शनिवार को विकास भवन सभागार में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बीएस वर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ओबीसी आरक्षण को देकर बैठक कर नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण का लेकर जनसुनवाई की।
अध्यक्ष एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने कहा कि पिछडा वर्ग का कोई भी मतदाता सर्वेक्षण में न छूटे। जन सुनवाई बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा नगर पालिका एव नगर पंचायत क्षेत्र में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण के प्रकरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ नगर पालिका बागेश्वर, नगर पंचायत कपकोट व गरूड में अन्य पिछडा वर्ग के सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि निकायों में होने वाले चुनावों में अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण तय करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। आयोग जिला स्तर पर इसमें आ रही समस्याओं का निराकरण कर रहा है।
बैठक में एकल समर्पित आयोग के सदस्य सचिव /अपर सचिव पंचायतीराज ओमकार सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर इस आयोग का गठन किया गया है। सचिव ने कहा कि आयोग के माध्यम से जन सुनवाई कार्यक्रम सभी जिलो में किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछडा वर्ग समाज के आकडे सही है या गलत, इस पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभासदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखे। अध्यक्ष ने बताया कि सुझावों को उत्तराखंड शासन के सम्मुख रखा जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, कैलाश राम, तनुज तिरूवा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर हयात सिंह परिहार, अल्मोडा भरत सिंह त्रिपाठी, कपकोट नवीन कुमार, गरूड राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया