अब ख़ैर नहीं: सहकारी बैंक भर्ती घोटाले में जांच शुरू।
देहरादून: सहकारी बैंक के 403 चतुर्थ श्रेणी पदों की नियुक्ति में हुए घोटाले की जांच 2 सदस्य टीम ने शुरू कर दी है। जांच टीम कल अपने सहयोगी के साथ देहरादून के सहकारिता कार्यालय पहुंची थी लेकिन उन्हें भर्ती से संबंधित कागजात प्राप्त नहीं हुए। नाखुश टीम ने कागजात वाले कमरे को सील कर दिया था। आज दोबारा जांच टीम सभी आवेदकों के आवेदन की जांच करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि देहरादून में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की भर्ती की गई थी इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग बैंकों में 423 पद के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थी। मुख्यमंत्री से कई विधायकों ने मिलकर इसकी जांच की मांग की थी उसके बाद मुख्यमंत्री ने जांच की घोषणा कर दी थी। अब जांच टीम अलग-अलग बैंक जाकर भर्ती से संबंधित कागजात को जांचने में लगी हुई है दूसरी तरफ इस जांच के बाद राज्य में राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। कांग्रेस ने पूरे मामले में को लीपापोती की संज्ञा दी है और उनका कहना है कि यह जांच एसआईटी से की जानी चाहिए ना कि विभागीय अधिकारियों से।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता कहा की हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस में विश्वास करती है और जांच में जो भी संलिप्त पाए जाएंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।