भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने आज 3 बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला,अब तक 75 बच्चों का कराया जा चुका है दाखिला

भतरोंजखान(अल्मोड़ा )एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल, के निर्देशन पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत स्कूल नहीं जा रहे बच्चों का शिक्षा ग्रहण हेतु स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है।
पुलिस ने परिजनों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को कहा
आज बुद्धवार 20 अप्रैल को थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक व चौकी प्रभारी भिकियासैंण उ0नि0 मदन मोहन जोशी द्वारा आँपरेशन मुक्ति अभियान के तहत 3 बच्चों को चिंहित कर उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनकी काउंसलिंग कर तीनों बच्चों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में दाखिला कराया गया है। परिजनों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबन्धन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु वार्ता की गयी है।
बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री व चाकलेट बांटकर मासूम चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
भतरौजखान पुलिस द्वारा स्कूल में दाखिल कराये गये बच्चों को स्कूल बैग व शिक्षा ग्रहण सामग्री दी गयी तथा स्कूल के समस्त बच्चों को चाँकलेट बाटी गयी* जिससे सभी बच्चे काफी खुश हुए, बच्चों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया ग