Himachal News:हिमाचल की पर्वतारोही कृष्णा ठाकुर ने फतेह की स्विजरलैंड की ब्राइटहोर्न चोटी

ख़बर शेयर करें -

देश की बेटियां अब विदेशों में जाकर अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के मनाली की पर्वतारोही कृष्णा ठाकुर  ने स्विट्जरलैंड की ब्रेथॉर्न पीक को जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। मनाली की कृष्णा ने यह सफलता 19 सितंबर को पाई। कृष्णा ने 13,661 फीट ऊंची चोटी की चढ़ाई पूरी की। कृष्णा को बचपन से पर्वतारोहण का शौक रहा है।

🔹बेसिक कोर्स से पर्वतारोहण की शुरुआत की

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :राजकीय इंटर काॅलेज में करीब 10 बच्चों और शिक्षकों पर ततैयों ने किया हमला,बच्चों की हालत बिगड़ी

कृष्णा ने उत्तराखंड की 23,348 फीट ऊंची सतोपंथ चोटी को 2008 में फतह किया था। वर्ष 2000 में 17,200 फीट ऊंची शीतिधार चोटी को फतह कर पर्वतारोहण संस्थान मनाली के बेसिक कोर्स से पर्वतारोहण की शुरुआत की।

🔹पहले भी कई चोटियों को कर चुकी फतह 

इसके अलावा 2001 में 19,450 फीट हुनमान टिब्बा, 2003 प्रियदर्शनी, 2004 में चंद्रभागा पीक, 2008 में उत्तराखंड की 23,348 फीट ऊंची सतोपंथ चोटी, 2015 में कुल्लू के 18,414 फीट ऊंची प्रांगला पास पीक को चढ़ने में सफलता पाई। कृष्णा ने पर्वतारोहियों को संदेश दिया कि पहाड़ों को स्वच्छ रखने में योगदान दें। गंदगी न फैलाना भी स्वच्छता में सहयोग देने के बराबर है।