उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा—सचिन कुर्वे
देहरादून- उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई नई योजनाओं पर काम कर रही है। कुछ दिन पहले जब आईएएस के तबादले हुए तो उनमें दिलीप जावलकर से पर्यटन विभाग हटाकर अब यह नई जिम्मेदारी IAS सचिन कुर्वे को सौंपी गई है।
सचिन कुर्वे पर्यटन विभाग के नए सचिव बनाए गए हैं। सचिन कुर्वे पर्यटन क्षेत्र में कई नई योजना लाने पर काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है
देश विदेश से भी उत्तराखंड में पर्यटक पहुंचते हैं।
पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में जो अच्छे काम हुए हैं उनको आगे निरंतर बढ़ाया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर भी काम किया जाएगा।