उत्तराखंड में मेडिकल क्षेत्र में नई पहल अब ड्रोन से पहुंचेगी दवाइयां

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश ने ड्रोन के माध्मय से 15 मिनट में यमकेश्वर ब्लॉक के जुड्डा गांव में टीबी की दवाईयां पहुंचाई है.एम्स से जुड्डा की दूरी 26 किलोमीटर है.
एम्स उत्तराखंड के दूरस्थ और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में ड्रोन से टीबी की दवा पहुंचाने के लिए ट्रायल कर रहा है.बृहस्पतिवार को एम्स ने पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में ड्रोन का ट्रायल किया.एम्स से सुबह 9 बजे ड्रोन को उड़ाया गया. जो 9 बजकर 15 मिनट में जुड्डा गांव में पहुंच गया.
यमकेश्वर ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि ड्रोन में करीब एक किग्रा के वजन की दवाईयां दी.
ड्रोन का यह प्रयास सफल रहा.उन्होंने साथ हीं कहा कि एम्स की ओर से इससे पहले ड्रोन का मेडिसिन ट्रायल टिहरी जनपद में किया गया था. उसके बाद अब दूसरा ट्रायल पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में हुआ.










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें