उत्तराखंड के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना आवश्यक –सतपाल महाराज
देहरादून:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक बार फिर हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की पैरवी की है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अगर हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता है तो उसका फायदा उत्तराखंड राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के रूप में मिलेगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उनके दुबई दौरे पर कई निवेशकों ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात की है। जिससे उत्तराखंड में पर्यटन को लाभ मिल सकता है।
इसलिए उनकी कोशिश है कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने। पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के अन्य नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए यह जरूरी है कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सके और इसकी पैरवी सभी नेताओं को करनी चाहिए।