अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान के कक्ष में शरारती तत्वों ने लगा दी आग

ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा 24-जनवरी बीती रात्रि यहां से 35किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान के अतिरिक्त कक्ष में शरारती तत्वों ने आग लगा दी,जिससे उसमें रखा फर्नीचर एवं अन्य सामाग्री जलकर राख हो गयी

 

 

 

 

तथा छत में लगी लकड़ी की बल्लियां जल गई और छत भी क्षतिग्रस्त हो गयी हालांकि विद्यालय का मुख्य भवन आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम शराबियों का हो सकता है जो रात्रि में जो दरवाजा खोलकर वहां बैठे होंगे और ठंड से बचने को आग जलाई होगी जिससे आग लग गई होगी

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये हड़पे,पीड़ित ने सितारगंज थाने में की रिपोर्ट दर्ज

 

 

 

 

 

नशेड़ी फर्नीचर को जलता छोड़ भाग गये राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन चन्द्र डालाकोटी ग्राम प्रधान गीता देवी ने शरारती तत्वों को पकड़ कर सजा दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है तथा शराबियों द्वारा नगरखान कस्बे आये दिन किये जा रहे हंगामे से जनता को निजात दिलाने की मांग की है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments