National News:आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत,आम बजट 1 फरवरी को किया जाएगा पेश

0
ख़बर शेयर करें -

बजट सत्र की शुरुआत आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. संसद को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति पारंपरिक बग्गी पर संसद भवन पहुचेंगी. 11 बजे उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा.

आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते संसद की कार्यवाही नहीं होगी.

बजट सत्र के लिए सरकार ने 16 बिलों की सूची तैयार की है, जिसमें वक्फ संशोधन बिल, इमीग्रेशन और फॉरेनर्स बिल समेत वित्तीय मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिल भी शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 2024-25 की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व वाली टीम ने समीक्षा को तैयार किया है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार ने किया सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और उनसे संबद्ध अस्पतालों में इलाज से जुड़े यूजर चार्ज को एक समान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा.

🌸बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कुंभ का मुद्दा छाया. विपक्ष ने राजनीतिक पर्यटन और वीवीआईपी व्यवस्था का आरोप लगाया. विपक्ष ने कुंभ हादसे को लेकर संसद में चर्चा की मांग की और मरनेवालों की संख्या नहीं बताने का आरोप लगाया. इसके अलावा विपक्षी सांसदों ने वक्फ पर बनी JPC के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज,बदल रहा तापमान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

इसके साथ ही विपक्षी दलों ने संविधान, आर्थिक स्थिति, रोजगार, मणिपुर, रुपए में गिरावट जैसे मुद्दे पर संसद सत्र में चर्चा की मांग की. विपक्ष के कुंभ समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि BAC में चर्चा करके तय करेंगे. सर्वदलीय बैठक में 36 दलों के 52 नेताओं ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *