National News:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते,

0
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ ‘आप’ करारी हार की तरफ बढ़ रही है. दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं.

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया. वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे.

अरविंद केजरीवाल को 10वीं राउंड तक कुल 20190 वोट मिले. वहीं प्रवेश वर्मा को 22034 मत प्राप्त हुए. इस तरह प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 1844 वोटों से पीछे थे. इसके अलावा संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले थे. शुरुआती रुझानों से ही अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त,बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग परेशान

 

47 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी

 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस समय बीजेपी 47 सीटों पर आगे है, जिसमें कई सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता नहीं खोल सकी है.

🌸मनीष सिसोदिया भी हारे चुनाव

अरविंद केजरीवाल ही नही दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, ग्रेटर कैलाश से पीछे चल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब यात्रा मार्ग में खाद्य दुकानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करना होगा नाम लाइसेंस व पहचान, निर्देशों का पालन न करने पर 2 लाख तक जुर्माना

🌸सत्येंद्र जैन और अवध ओझा पीछे

यहीं नहीं दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी शकूर बस्ती से पीछे चल रहे है. वहीं शिक्षक और पटपड़गज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा भी पीछे चल रहे हैं. 

🌸आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया

हालांकि, आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया. बात करें ओखला सीट की तो वहां ‘आप’ प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *