National News :एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत,यूपीआई भी कर सकती है आपकी मदद

ख़बर शेयर करें -

भारत का पहला UPI-ATM बीते दिन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने लॉन्च किया। इसे व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में शुरू किया गया।

💠इससे बिना किसी परेशानी के कैश निकाला जा सकेगा। वहीं, फिजिकल ATM ले जाने की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

💠यह एक ऐसा अनुभव प्रदान करेगा जो कुछ बैंकों के ग्राहकों को ‘QR-based cashless withdrawals’ का आनंद लेने की अनुमति देगा।

💠लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के हवाले से कहा गया है, हम एटीएम लेनदेन के लिए इस अभिनव और ग्राहक-अनुकूल वृद्धि के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाने में प्रसन्न हैं। ‘UPI ATM’ का लॉन्च पारंपरिक एटीएम में यूपीआई की सुविधा और सुरक्षा को सहजता से एकीकृत करके बैंकिंग सेवाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह नई सुविधा भारत के दूरदराज के इलाकों में भी फिजिकल कार्ड की आवश्यकता के बिना नकदी तक त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।’

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में राजस्व पुलिस ने मुस्लिम युवक को किया गिरफ्तार,गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपित की पिटाई कर किया मुंह काला

💠यह कैसे काम करता है?

UPI-ATM सर्विस को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) के रूप में भी जाना जाता है। यह बैंकों के ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करेगा है जो यूपीआई का उपयोग किसी भी एटीएम से नकदी निकालने के लिए कर रहे हैं (जो यूपीआई-एटीएम कार्यक्षमता का समर्थन करता है) वह भी अब फिजिकल कार्ड की आवश्यकता के बिना।

यह भी पढ़ें 👉  Asian Games 2023:एशियन गेम्स में भारत को एक और गोल्ड,पारुल चौधरी ने रचा इतिहास

💠UPI-ATM से नकदी कैसे निकाले?

वह राशि चुनें जिसे आप निकालना चाहते हैं।आपके द्वारा चुनी गई राशि से जुड़ा UPI QR कोड दिखाया जाएगा।

💠क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए अपने यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें।

💠लेनदेन की पुष्टि के लिए अपना यूपीआई पिन डालें।अब आपका कैश बाहर आ जाएगा।