नशा बना बड़े भाई के हत्या का कारण छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

बढ़ते नशे ने आज कई घरों को उजाड़ दिया है ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के काठगोदाम का आया है जहाँ नशे की लत में पड़े छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार फ़िया है
पुलिस के अनुसार नशे की लत वाले भाई ने अपने बड़े भाई को पीट पीट कर कि गंभीर कर दिया जिससे घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीँ इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है
घटना काठगोदाम बौड़ीखत्ता दमुवाढूंगा की है जहाँ की निवासी रेनू पत्नी महेश चन्द्र ने बीती 22 मार्च को अपने देवर पर मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई गयी है उसने शिकायत में बताया की उसका देवर भुवन चन्द्र नशेड़ी प्रवृत्ति का है। जो आये दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। 22 मार्च को भी वह शराब के नशे में घर आया और घर मे तोड़फोड़ करने लगा। जब उडको रोकने की कोशिस की गई तो उसने रेनू और उसके पति महेश चन्द्र के साथ बहुत मारपीट करनी शुरू कर दी और उड़ने मृतक महेश का गला भी दबा दिया। जिससे उड़की हालात गंभीर हो गयी सुर गंभीरावस्था में उडको उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।