नैनीताल राजभवन पहुंचे राज्यपाल, 19 को करेंगे गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ
नैनीताल राजभवन में हर वर्ष आयोजित होने वाला 18वीं गवरनर्स गोल्फ कप इस बार 19 मई से शुरू होने जा रहा है। 19 मई से 21 मई तक आयोजित होने वाले गोल्फ कप में इस बार सीनियर, जूनियर और महिला वर्ग में तकरीबन 125 गोल्फर प्रतिभाग करेंगे।
नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में राज्यपाल गुरमीत सिंह की मौजूदगी में कर्टन रेजर कार्यक्रम में टूर्नामेंट के अधिकारियों ने गोल्फ प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी। राज्यपाल गुरदीप सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाले गवरनर्स गोल्फ कप की खासियत यह है कि प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बना गोल्फ कोर्स अपने आप मे आलौकिक है।
उन्होंने कहा राजभवन गोल्फ कोर्स को आमजन के लिए खोला जाएगा ताकि युवाओं की गोल्फ में रूचि बड़ सके और वे विश्व पटल पर प्रदेश का नाम रोशन कर सके। 19 मई को सुबह 8.30 पर राज्यपाल गुरदीप सिंह के टी ऑफ़ के साथ टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा।