नैनीताल:हल्द्वानी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,अल्मोड़ा में तैनात शिक्षक की हालत गंभीर
अल्मोड़ा में तैनात खटीमा निवासी एक शिक्षक की कार ज्योलीकोट के समीप वीरभट्टी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें खाई से बाहर निकाला। 108 की मदद से उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है।
🔹जाने मामला
जानकारी के अनुसार भूड़ महोलिया खटीमा निवासी अमित कुमार शर्मा (42) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा अल्मोड़ा जिले में बतौर शिक्षक तैनात हैं। वह शुक्रवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक वीरभट्टी पुल के समीप से अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल ज्योलीकोट पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने खाई में रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल को खाई से बाहर निकालकर आपातकालीन सेवा के माध्यम से हल्द्वानी भेजा गया। पुलिस के अनुसार शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है।