नैनीताल पुलिस ने किये 6.21 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद, खोए मोबाइल देकर 328 लोगों की लौटाई मुस्कान

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने नगर वासियो की मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था।
जिसके चलते मोबाइल एप्प नैनीताल ने शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर जनवरी महीने (2023) से लेकर अब तक आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को के जरिये 328 मोबाइलो की आईएमईआई का प्रचलन में आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम के जरिये रिकवर किये गये।
जिनकी कुल कीमत 43,31,000 रुपया बताई जा रही है। साथ ही साल 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किये गये है जिनकी कुल कीमत Rs.62,192,000 (6.21 Crore) है। खोये हुए मोबाइल फ़ोन की रिकवरी टीम को नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।