Nainital News :पर्यटन स्थल नौकुचियाताल में जल्द हैली सेवा से कुमाऊं की वादियों का दीदार कर सकेंगे सैलानी

0
ख़बर शेयर करें -

पर्यटन स्थल नौकुचियाताल में बहुत जल्द सैलानी हेली सेवा से कुमाऊं की वादियों के दीदार कर सकेंगे। शासन से नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण के लिए 34 लाख (40 फीसदी) रुपये स्वीकृत हो गए हैं।

💠धनराशि स्वीकृत होने के साथ लोक निर्माण विभाग की ओर से जल्द हेलीपैड निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि और पर्यटन कारोबारी लंब समय से मांग उठा रहे हैं। नौकुचियाताल में हेलीपैड बनने से देश-विदेश से आने वाले सैलानी कुमाऊं के पर्यटन स्थलों की वादियों के दीदार हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे। इससे होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट और पर्यटन कारोबार अच्छा रहेगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

लोनिवि की ओर से पूर्व में हेलीपैड निर्माण के लिए वन विभाग और राजस्व विभाग के साथ पेड़ों को लेकर सर्वे किया था। इस संबंध में भी लोनिवि की वन विभाग से वार्ता चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल में खेल और खिलाड़ियों को देने जा रहे है बड़ी सौगात,खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की शुरुआत ओर प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोलने की तैयारी

लोक निर्माण विभाग के एई पंकज तिवारी ने बताया कि नौकुचियाताल में हेलीपैड निर्माण के लिए 34 लाख की धनराशि शासन से मिल चुकी है। धनराशि स्वीकृत होने के साथ जल्द हेलीपैड निर्माण को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *