Nainital News:अनोखी फोटो खिंचवाने के चक्कर में बिना लाइफ जैकेट के जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक
हम जब भी किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं तो हमारा ध्यान सबसे ज्यादा इस बात पर रहता है कि हमने वहां अच्छी फोटो ली या नहीं।लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी है जो खूबसूरत फोटो लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते हैं। खतरनाक फोटो खिंचवाने के चक्कर में लोग कई बार घटना के शिकार भी बन जाते हैं।
🔹नौकायन पर सख्त नियम बनाए
नैनीझील में नौकायन के दौरान फोटो खिंचवाने के लिए पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। पर्यटक नौकायन के दौरान लाइफ जैकेट खोलकर फोटोशूट करा रहे हैं। जिला प्रशासन व पालिका की ओर से बिना लाइफ जैकेट नौकायन पर सख्त नियम बनाए हैं।
🔹नियम तोड़ने वालो के होगी खिलाफ सख्त कार्रवाई
अवहेलना पर नौका चालकों खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। नाव के लाइसेंस निरस्त करने की भी चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी कई पर्यटक नियमों का धता बता रहे हैं। इस सप्ताहांत पर्यटकों की भीड़ के दौरान रविवार व सोमवार को भी कई पर्यटक बिना लाइफ जैकेट के नाव में फोटोशूट कराते नजर आए।न ही नाव चालकों ने उन्हें टोका और ना हीं पालिका की टीम सजग दिखी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में पहले भी नाव चालकों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। अब अभियान चलाकर बिना लाइफ जैकेट नौकायन करने व कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।