Nainital News:सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागने के लिए लोगों को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती व डोईवाला में कार्यक्रम हुए।जिनमें स्वच्छता अभियान व जागरूकता कार्यक्रम किए गए. इसके जरिए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व स्वच्छता को जागरूक किया गया।

🔹कचरे को कम करने और सिंगल यूज की दी जानकारी 

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0(आईएसएल 2.0) के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरकेती ने क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला की. पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कचरे को कम करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

🔹नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन 

उधर, डोईवाला में इण्डिया स्वच्छता लीग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद डोईवाला की टीम ने स्कूली छात्रों के सहयोग से क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकाली। डोईवाला में मिल रोड, रेलवे स्टेशन रोड, देहरादून रोड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डोईवाला चौक पर प्रयास जन जागरूकता मंच के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 19 नवंबर 2024

🔹बदरीनाथ और केदारनाथ में विशेष पूजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजा की गई. हवन यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के साथ ही देश के सुख-समृद्धि की कामना की गई. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।