Nainital News:नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार, 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का नशे पर वार लगातार जारी है। नशे की तस्करी कर मालामाल होने का तस्करों का प्लान नैनीताल पुलिस ने फेल कर दिया है। जनपद के भीमताल थाने की सलडी चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
🔹ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025
इस मामले में पुलिस ने थाना भीमताल में आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर लिया है।नैनीताल पुलिस के अनुसार सलड़ी के चौकी प्रभारी विजय कुमार ने चौकी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान पिकप वाहन संख्या यूके06जी-4563 से देवलचौड़ मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी नैनीताल निवासी 2 व्यक्तियों-बृजेशपाल पुत्र क्षेत्रपाल व प्रदीप मोर्या पुत्र गंगा प्रसाद मोर्या को 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।