Nainital News :गौलापार में बनाया जाएगा नया आरटीओ कार्यालय और ड्राइविंग स्कूल
गौलापार में 36 करोड़ रुपये की लागत से नया आरटीओ कार्यालय और ड्राइविंग स्कूल बनाया जाएगा। यहां ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने दोनों की डीपीआर सौंप दी है जिसे आरटीओ ने परिवहन आयुक्त को भेज दिया है।
💠उधर तीन दिन में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की डीपीआर भी परिवहन विभाग को मिल जाएगी।
आरटीओ कार्यालय अभी शहर के बीच है। बढ़ते शहर और आबादी के कारण अब हल्द्वानी का आरटीओ कार्यालय छोटा हो गया है। यहां वाहनों की टेस्टिंग के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। छोटे से मैदान में वाहन को स्टार्ट कराकर और आगे-पीछे कराकर लाइसेंस बनाने के लिए वाहन टेस्ट लेने की खानापूर्ति कर ली जाती है।
इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने गौलापार में नया आरटीओ कार्यालय, ड्राइविंग स्कूल और ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाने का प्रस्ताव भेजा था। शासन से इसकी अनुमति मिलने के बाद डीपीआर बनाने का काम पेयजल निगम को सौंपा गया।
आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं आरटीओ कार्यालय की डीपीआर सौंप दी है। कहा कि ड्राइविंग स्कूल की डीपीआर 22 करोड़ एवं आरटीओ कार्यालय की डीपीआर 14 करोड़ की है। तीन दिन में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का प्रस्ताव भी कार्यदायी संस्था उपलब्ध करा देगी। यह प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को भेजा जा रहा है।