Nainital News :कुमाऊं विश्वविद्यालय की 27 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित

0
ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं विश्वविद्यालय की 27 दिसंबर से शुरू होने वाली एनईपी स्नातक तृतीय (बीए, बीएससी और बीकाम) और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर (एमए, एमकाम व एमएससी) की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।

💠यह परीक्षाएं शीतावकाश के बाद आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि उक्त परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। डॉ. राणा ने बताया कि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह में प्रस्तावित हैं। सत्र नियमित करने के लिए विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद सम सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं परिसर निदेशकों से उक्त सूचनाओं को विद्यार्थियों तक पहुंचाने व सम सेमेस्टर परीक्षा अवधि को दृष्टिगत रखते हुए कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। बताया कि 27 दिसंबर से होने वाली व्यावसायिक पाठ्यक्रम और वर्तमान संचालित स्नातक (बीए, बीएससी, बीकाम) पंचम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *