Nainital News:चालक को झपकी आने पर गड्डे में गिरी कार,चार लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

यहां चालक को झपकी आने की वजह से कर अनियंत्रित होकर गड्डे में गिर गई।दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल जा रही वैन रामनगर चिल्किया पावर हाउस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में दो बच्चों समेत दस लोग सवार थे। हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर अस्पताल भेजा। उपचार के बाद यात्री गंतव्य को रवाना हुए।

🔹जाने पूरा मामला 

मंगलवार सुबह तड़के करीब चार बजे नारायण विहार दिल्ली से आ रही वैन जगतपुरी नागचुला पौड़ी जा रही थी। काशीपुर-रामनगर रोड पर चिल्किया पावर हाउस के पास चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। कार में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस और 112 की मदद से रामनगर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹खिड़की को काटकर यात्री को निकाला

एसआई मनोज अधिकारी और फायर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे यात्री प्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह के दोनों पैर हादसे के कारण फंस गए। इस पर फायर यूनिट ने आयरन कटर से सीट और खिड़की को काटकर उन्हें सकुशल बाहर निकला। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और दोनों बच्चों को खरोंच तक नहीं आई। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत जिला स्तर पर जूनियर इंजीनियर और रोजगार सेवकों के शीघ्र भरे जाएंगे रिक्त पद

🔹हादसे में ये लोग हुए घायल

खीमानंद पुत्र अंबादत्त निवासी पहाड़पानी भतरौंजखान, राजे सिंह पुत्र देव सिंह निवासी बुंगीधार पौड़ी, गणेश चंद्र पुत्र तारा दत्त निवासी थलीसैण पौड़ी, महेशी देवी पत्नी मोहन राम निवासी जगतपुरी पौड़ी, गौरव पुत्र भूर सिंह निवासी मौलेखाल सल्ट, कार चालक मनवर रावत उर्फ मन्नू निवासी मान सिंह निवासी थलीसैण पौड़ी, प्रताप सिंह पुत्र जगदीश सिंह जुल्टिया सैन पौड़ी, 5 वर्षीय गरीशा पुत्री बलवंत सिंह निवासी बसंत विहार दिल्ली, पुष्पा पत्नी बलवंत सिंह निवासी बसंत विहार दिल्ली, यश पुत्र बलवंत सिंह निवासी बसंत विहार दिल्ली रहे।