Nainital News:ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल

0
ख़बर शेयर करें -

यहां लालकुआं के सुभाष नगर दवाई फॉर्म से आगे शमशान घाट के पास एक मादा हाथी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जबकि उसका बच्चा घायल होकर रेलवे लाइन के बगल में खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे।

🔹जाने मामला 

गोला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि हादसा लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शमशान घाट के पास गोला व टांडा रेंज की सीमा पर हुआ है। मादा हाथी का शव टांडा रेंज में जबकि उसका बच्चा गोलागंज की सीमा में गंभीर हालत में पाया गया। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए लेकर गए है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा टीम ने कल सायं एक तस्कर को 4 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा

पंतनगर रेलवे स्टेशन प्रभारी ने बताया कि इज्जत नगर मंडल के अंतर्गत आने वाले लालकुआं स्टेशन हेडक्वार्टर से लोको पायलट मुन्ना कुमार लोको इंजन लेकर सुबह 3:20 बजे बरेली के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच श्मशान घाट के पास 3.25 बजे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद लोको पायलट मौके पर रुका रहा और रेलवे सहित वन अधिकारियों को इस हादसे की सूचना दी। वहां अधिकारियों के पहुंचने के बाद वह 6:10 पर पंतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद उसे बरेली के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *