Nainital News :गुस्साए अस्पताल के सभी डॉक्टर व कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे से 11 बजे तक किया कार्य बहिष्कार

छायाकार अमित साह की मौत के मामले में हुए विरोध-प्रदर्शन ने तूल पकड़ लिया है। प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों ने शुक्रवार को तीन घंटे कार्य बहिष्कार किया।
इसके बाद प्रशासन और पुलिस के साथ हुई बैठक में कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया।
💠मरीजों को झेलनी पड़ी दिक्कतें
छायाकार और यू-ट्यूबर अमित साह की मौत के मामले में स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को सीएमओ और पीएमएस का जवाब तलब किया था। मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उसी शाम कुछ लोगों ने बीडी पांडे अस्पताल परिसर में मोमबत्ती जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों ने बैठक कर प्रदर्शनकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने व सुरक्षा कर्मी को धमकी देने समेत अन्य आरोप लगाए थे। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने और इन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। शुक्रवार तक मांगों पर कार्रवाई न होने से गुस्साए अस्पताल के सभी डॉक्टर व कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इसके चलते मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। चिकित्सकों ने कहा कि कार्रवाई न होने और अस्पताल में दोबारा प्रदर्शन होने पर चिकित्सक व कर्मी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे। दोपहर बाद एसडीएम प्रमोद कुमार, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी और सीओ नितिन लोहनी ने डाॅक्टर और कर्मचारियों से वार्ता की। इस दौरान डाॅक्टरों और कर्मचारियों ने जान को खतरा बताते हुए प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रशासन और पुलिस की ओर से कार्रवाई के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार खत्म कर दिया।
बैठक में प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ नरेंद्र रावत, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ हर्षवर्धन पंत, डॉ सुधांशु सिंह आदि मौजूद रहे।
अस्पताल परिसर में घुसकर अराजकता फैलाने के मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। कोतवाल मल्लीताल को मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में अस्पताल परिसर में अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
– प्रमोद कुमार, एसडीएम नैनीताल
💠प्रशासन के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है। शनिवार से डॉक्टर नियत समय पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहकर मरीजों की सेवा करेंगे।
– डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ