Nainital News: सारा दिन बिजली की आंख मिचौली, बीते 24 घंटो में हुई 16 बार गुल हुई बत्ती

0
ख़बर शेयर करें -

शहर भर में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे बिजली की समस्या देखने को मिलने लगी है शहर भर के कई हिस्सों में बस्ती गुल होने का खेल पिछले एक हफ्ते से जारी है। बीते 24 घंटे के अंदर अंदर बहुत से इलाकों में लगातार 16 बार बिजली की कटौती की गयी।

 

 

जिसके चलते उन इलाको के मौजूद सभी लोग को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को दमुवाढूंगा, आरटीओ रोड, नैनीताल रोड और रामपुर रोड के बहुत से हिस्सों में कई चरणों में घंटों अघोषित बिजली कटौती हुई।

 

 

जिसकी वजह से इन इलाकों के नलकूपों का संचालन भी ठप हो गया। जिस वजह से गर्मी से जूझ रहे लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ा। रात के समय भी विभाग की ओर से कई इलाकों में शटडाउन लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *