Nainital News:बारात में आतिशबाजी के दौरान दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर राख,

यहां बारात में हो रही आतिशबाजी के कारण एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देख स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी।
🔹जाने मामला
रामगढ़ मार्ग स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में बुधवार की रात बरात में हुई आतिशबाजी से आग लग गई।दुकान में बैठे व्यापारी ने काउंटर से कूदकर जान बचाई। आग से दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया।
🔹सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे
व्यापारी अमित पांडे और कुमुद पांडे ने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सामने से जा रही बरात में आतिशबाजी हो रही थी। अचानक उनकी दुकान की ओर से आतिशबाजी की चिंगारी आई और वहां रखे सामान में आग लग गई।
🔹तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी
बताया कि उन्होंने काउंटर से कूदकर जान बचाई। दावा किया किया उनका लाखों का सामान जल गया। बाद में दमकल वाहन आने से पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा ली गई। भवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।