Nainital News :10 और ई-रिक्शा आने के बाद ब्रिटिशकाल से मालरोड की सवारी रहे पैडल रिक्शा हो जाएंगे बंद

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में 10 और ई-रिक्शा आने के बाद ब्रिटिशकाल से मालरोड की सवारी रहे पैडल रिक्शा बंद हो जाएंगे। पालिका स्तर पर और नये दस ई-रिक्शा लाने की तैयारी है। वर्तमान में माल रोड पर केवल 11 पैडल रिक्शा ही चल रहे हैं।

बता दें कि ब्रिटिश काल में अंग्रेजों ने मालरोड पर यातायात के लिए सबसे पहले हाथ रिक्शा की शुरुआत की थी। वर्ष 1942 में नैनीताल की मालरोड पर पैडल रिक्शा चलाया गया। हाल के वर्षों तक नगर पालिका की ओर से लाइसेंस प्राप्त 82 रिक्शों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान सुविधाओं व व्यवस्थाओं को देखते हुए 2016 में जनहित संस्था ने पैडल रिक्शों के स्थान पर ई-रिक्शा संचालन की मांग थी। दो साल पहले पालिका ने मालरोड में पांच ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी। अब यह संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है। वर्तमान में माल रोड पर केवल 11 पैडल रिक्शा ही संचालित किये जा रहे हैं, लेकिन जल्द ही दस और ई-रिक्शा लाकर पैडल रिक्शा संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 का हुआ शानदार उद्घाटन समारोह,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे मौजूद

ईओ राहुल आनंद ने बताया कि डीएसए मैदान में क्लाइंबिंग वॉल के समीप रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर दिया गया है। रिक्शा मालिक समिति के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद दस और ई-रिक्शे लाए जाने हैं, जिनके आने के बाद शेष 11 पैडल रिक्शों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *