फ़िल्म सितारों को भाता है नैनीताल जयाप्रदा ने माल रोड में की खरीदारी
परिजनों के साथ नैनीताल की हसीन वादियों में पहुंची फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा, माल रोड में की शॉपिंग, जमकर उठाया बोटिंग का लुत्फ..
उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से आम जनमानस के साथ ही वालीवुड कलाकारों को भी अपनी ओर आकर्षित करती आई है। फिल्मों की शूटिंग से लेकर छुट्टियां के हसीन पल गुजारने तक सिनेमा जगत से जुड़े लोग उत्तराखण्ड पहुंचते रहते हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा, नैनीताल पहुंची है। बता दें कि अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर नैनीताल पहुंची फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने जहां बीते रोज माल रोड में शॉपिंग की। वहीं नैनीझील में नौकायन का जमकर लुत्फ उठाया।
इस दौरान जयाप्रदा काफी खुश नजर आई। उन्होंने नैनीताल की हसीन वादियों की तारीफ करते हुए कहा कि नैनीताल बहुत खूबसूरत जगह है। यहां का मौसम बेहद खुशनुमा है।
यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने इससे पहले भी कई बार नैनीताल आने का कार्यक्रम बनाया, परंतु व्यस्तता के कारण वह नैनीताल नहीं आ पाई।
अब आखिरकार उन्हें नैनीताल आने का मौका मिल गया है। बता दें कि नैनीताल से पहले जयाप्रदा कॉर्बेट पार्क भी गई थीं, जहां उन्होंने बाघ, हिरण, हाथी सहित कई पशु-पक्षियों के दीदार किए।
उन्होंने अपने प्रशंसकों से जल्द ही फिर से नैनीताल घूमने जरूर आने का वादा करते हुए कहा कि अपने अगले दौरे पर वह कम से कम एक हफ्ते नैनीताल में रूकेंगी। परिजनों के साथ समय व्यतीत करने के बाद देर रात जयाप्रदा रामपुर के लिए रवाना हो गई है।