“मेरे पेट मे तो दर्द नहीं हो रहा कही बीजेपी विधायक के पेट में तो दर्द नहीं” कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिप्पणी के साथ किशोर उपाध्याय को कसा तंज, पूर्व सीएम हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत शुरू
लोकसभा के 2024 के चुनावों से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी एक किताब को लेकर फिर चर्चा में हैं।दरअसल ये किताब हरीश रावत ने उत्तराखंडियत को लेकर लिखी है।इस किताब के जरिए हरीश रावत ने उन तमाम चीजों को लेखनी के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है जो उत्तराखंड में घटित हुई हैं। चाहे वह राजनीति की घटनाएं हों या फिर राजनीति से हटकर हों, लेकिन हरीश रावत की इस किताब के उद्घाटन से पहले सियासत गरमाने लगी है।
ऐसे मे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल खडे किये उनके अनुसार हरीश रावत जी को बधाई वही उनके अनुसार हरीश रावत ने किताब लिखी मेरे पेट मे तो दर्द नहीं हो रहा लेकिन बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के पेट मे जरूर दर्द हो रहा है उनके अनुसार बीजेपी वाले अपना काम करे
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड की सियासत का एक बड़ा चेहरा हैं. बात अगर कांग्रेस की की जाए तो उत्तराखंड कांग्रेस की पूरी राजनीति हरीश रावत के इर्द-गिर्द ही घूमती है।यही वजह है कि हरीश रावत हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इन दिनों रावत अपनी एक किताब को लेकर चर्चाओं में हैं।दरअसल हरीश रावत ने उत्तराखंडियत को लेकर एक किताब लिखी है जिसका नाम “मेरा जीवन लक्ष्य उत्तराखंडियत” है। इसके हरीश रावत ने राज्य गठन से लेकर अब तक के राजनीतिक घटनाक्रम से लेकर तमाम बातों को इस किताब में पिरोया है, लेकिन किताब के उद्घाटन से पहले ही सियासत भी होने लगी है।
किशोर उपाध्याय ने ली चुटकी
कभी कांग्रेस में हरीश रावत के साथी रहे किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत की इस किताब को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।हालांकि इन दिनों किशोर उपाध्याय भाजपा से टिहरी के विधायक हैं, लेकिन जिस जमाने में किशोर उपाध्याय कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष हुआ करते थे, उस दौरान किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत से उत्तराखंडियत को लेकर ही कई बातें कही थीं।उस वक्त हरीश रावत ने उनकी बात सुनी, लेकिन अब हरीश रावत की इस किताब को लेकर किशोर उपाध्याय ने ट्वीट के माध्यम से चुटकी ली है।
हरीश रावत ने भी किया तंज
हालांकि हरीश रावत ने किशोर उपाध्याय के इस ट्वीट पर कटाक्ष किया है। उनका यह कहना है कि हम तो आज भी वहीं बने हैं, जहां पहले हुआ करते थे, लेकिन जिन्होंने सवाल खड़े किए हैं, वे अब सिर्फ प्रायश्चित कर रहे हैं।
सीएम धामी ने भी ली चुटकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस किताब पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी चुटकी ली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के बड़े नेता हैं और वे इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं, लेकिन हरीश रावत अब जिस उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं, उस उत्तराखंडियत को प्रदेश की जनता ने चुनावों के दौरान देख लिया है और उसका जबाव भी हरीश रावत को चुनाव में मिल चुका है.
उम्र के इस पड़ाव में हरीश रावत ने अपनी इस किताब में किन बातों को उजागर किया है, यह किताब के उद्घाटन के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन इतना साफ है कि हरीश रावत इस किताब के जरिए अपनी राजनीति को और मजबूत करना चाहते हैं. यानी हरीश रावत 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सक्रिय तौर पर चुनाव लड़ने की कोशिश में हैं।