मसूरी : डंपर चालक की मौत को लेकर ग्रामीणों में मचा बवाल, मांगे पूरी न होने तक नहीं होगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड मसूरी से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने आयी है यहाँ बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमे माल रोड के धंसने की वजह से डंपर पलट गया। जिसके चलते डंपर चालक की मौत हो गयी इस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला रहा है।
साथ ही लोगों ने हादसे में मारे गए डंपर चालक के शव को लेकर प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते माल रोड धंसी है।
जिसकी वजह से डंपर चालक की मौत हुई है। आपको बता दे की यह अपने घर में अकेला कमाने वाला था और उसके छोटे छोटे चार बच्चे है ऐसे में उसके घर का खर्च और बच्चो की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मांग की है।
कि जब तक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हम डंपर चालक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।