मुहर्रम पर्व को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन
मुहर्रम पर्व को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में 08-08-22 को मुहर्रम पर्व को सकुशल/शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री शिवराज सिंह राणा द्वारा नगर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों,सी0एल0जी0 सदस्यो, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, मन्दिर समिति के सदस्यों,टेक्सी यूनियन के साथ गोष्ठी ली गयी ।
गोष्ठी में मुहर्रम पर्व को आपसी भाई-चारे के साथ सकुशल बनाने की अपील की गयी । इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । साथ ही महोदय द्वारा उपस्थित लोगो को*बढ़ते अपराधों के बारे में जागरूक किया गया, सर्वप्रथम वर्तमान में बढ़ रहे ऑनलाइन अपराधों जैसे फेक काल, वीडियो कॉलिंग आदि के बारे में बताया समाज में पॉलीथीन के प्रयोग के दुष्प्रभाओं* के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त *बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति , यातायात के नियम तथा उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में बताया, साथ ही *डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930* आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया