Almora News :नगर में चार हजार से अधिक लोगो ने दी इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में अधिशासी अधिकारी, कर और राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। जिले में पंजीकृत 7,104 अभ्यर्थियों में से 4,753 ने परीक्षा दी जबकि 2,351 अनुपस्थित रहे।

🔹पुलिस बल तैनात रहा

सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली में दोपहर एक से चार बजे तक परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहा। पहली पाली में कुल 3,552 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2,379 ने परीक्षा दी जबकि 1,173 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 3,552 अभ्यर्थियों में से 2,374 ने परीक्षा दी जबकि 1,178 अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नवनियुक्त थानाध्यक्ष सल्ट ने थाने में नियुक्त अधि0/कर्म0गणों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गोष्ठी

🔹बागेश्वर में 931 अभ्यर्थियों ने छोड़ी भर्ती परीक्षा

जिला मुख्यालय के चार केंद्रों में रविवार को यूकेपीएससी की अधिशासी अधिकारी कर एवं राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जिला मुख्यालय के विक्टर मोहन जोशी जीआईसी, विवेकानंद इंटर काॅलेज मंडलसेरा, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी बागेश्वर में दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि चारों केंद्रों में कुल 1,454 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहले पाली में 464 और दूसरी पाली में 467 अभ्यर्थियों समेत कुल 931 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस कारण 523 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *