मॉनसून की बरसात ने किया परेशान, भारी बारिश के चलते फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

0
ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है।कई राज्यों में बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है।महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड तक बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है।उत्तराखंड में बारिश का असर केदारनाथ यात्रा पर नजर आ रहा है। केदार घाटी में सुबह से हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा रोक दी गई।

दरअसल, केदारनाथ सहित केदार घाटी में सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से आज केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। मौसम साफ होने के बाद ही दोबारा केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी।बता दें, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।

🔹लैंडस्लाइड के चलते ब्लॉक हुआ था बद्रीनाथ हाईवे

गुरुवार को चमोली में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की खबर आई थी. इसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया था जिसे 17 घंटे बाद शुक्रवार को दोबारा खोला जा सका. लैंडस्लाइड के चलते हाईवे ब्लॉक हो जाने के कारण सैकड़ों यात्रियों को अपनी गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी. 

🔹उत्तराखंड के मौसम का हाल

🔹देहरादून

मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक देहरादून में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. अगर आज की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. कल (शनिवार) यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल भी गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिलेगी. रविवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री हो जाएगा. वहीं, रविवार को यहां आंधी के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

🔹बद्रीनाथ

मौसम विभाग की मानें तो बद्रीनाथ में भी रविवार तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री रह सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 2.6 रहेगा।

🔹चमोली

चमोली में लैंडस्लाइड की खबरों के बीच मौसम विभाग ने चिंता वाली बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो चमोली में गरज के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. कल भी चमोली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *