Miss World 2023: सालों बाद भारत कर रहा है मिस वर्ल्ड का आयोजन,130 देशो की सुंदरिया करेंगी प्रतिभाग

0
ख़बर शेयर करें -

भारत में 27 साल बाद एक बार फिर से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाएं इकट्ठा होकर मिस वर्ल्ड के ताज के लिए एक-दूसरे का मुकाबला करती नजर आएंगीं। Miss World 2023 फिनाले की मेजबानी इस बार देश को मिली है, जिसकी आधिकारिक घोषणा 8 जून को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। 

 

भारत को आधिकारिक मेजबानी सौंपते हुए, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ली ने कहा ‘मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल का आयोजन भारत में किया जाएगा।मैं इस देश में सबसे पहले करीब 30 साल पहले आई थी और तभी से भारत के लिए मेरे दिल में बेहद खास जगह बनी रही है। हम आपकी अनूठी और विविध संस्कृति, विश्व स्तर के आकर्षण और लुभावनी जगहों को पूरी दुनिया के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हैं।मिस वर्ल्ड फेस्टिवल को शानदार बनाने के लिए मिस वर्ल्ड लिमिटेड और पीएमई एंटरटेनमेंट साथ मिलकर काम करेंगे।’

🔹इतने देशों की सुंदरियां लेंगीं भाग 

पेजेंट से जुड़ी अन्य जानकारी शेयर करते हुए मोर्ली ने बताया कि 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली 130 नेशनल चैंपियन्स भारत आएंगीं। ये सभी यहां एक महीने तक रहेंगीं। इस देश की अद्भुत और विविधता से भरी संस्कृति का अनुभव लेते हुए सभी प्रतिभागी अपने दया भाव, समझदारी और अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगीं।

🔹कब होगा फिनाले? 

एएनआई के मुताबिक, इस पेजेंट के फिनाले का आयोजन नवंबर/दिसंबर में होगा। इससे पहले 130 देशों की प्रतिभागी पेजेंट से जुड़ी एक्टिविटीज में हिस्सा लेंगीं। इसमें अलग-अलग राउंड भी होंगे, जो करीब एक महीने तक चलेंगे। 

🔹भारत के नाम है ये रेकॉर्ड 

ये करीब 27 साल बाद होगा, जब भारत एक बार फिर से मिस वर्ल्ड जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। वैसे सिर्फ ये ही नहीं, बल्कि देश के पास इस पेजेंट को लेकर गर्व महसूस करने की एक और वजह है। भारत वो देश है, जिसने आज तक के सबसे ज्यादा, छह मिस वर्ल्ड ताज अपने नाम किए हैं।

🔹अब तक की इंडियन मिस वर्ल्ड विनर्स के नाम

🔹1966- रीता फारिया

🔹1994- ऐश्वर्या राय

🔹1997- डायना हेडन

🔹1999- युक्ता मुखी

🔹2000- प्रियंका चोपड़ा

🔹2017- मानुषी छिल्लर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *