जनप्रतिनिधि खड़ंजे और सीसी मार्ग से ऊपर सोचकर अपनी निधि से बनाएं प्रत्येक ग्रामसभाओं में मिनी स्टेडियम,युवाओं को उपलब्ध करायें सुविधाएं-बिट्टू कर्नाटक

ख़बर शेयर करें -

*जनप्रतिनिधि खड़ंजे और सीसी मार्ग से ऊपर सोचकर अपनी निधि से बनाएं प्रत्येक ग्रामसभाओं में मिनी स्टेडियम,युवाओं को उपलब्ध करायें सुविधाएं-बिट्टू कर्नाटक*

अल्मोड़ा-आज पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक घुरसों क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में घुरसों पहुंचें। सेमीफाइनल का मैच जय गोलू वारियर एवं गुरबों क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें जय गोलू वारियर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्यारह ओवर में ही 124 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को खेलों को सिर्फ खेल के उद्देश्य से ही नहीं खेलना चाहिए अपितु इस उद्देश्य से भी खेलना चाहिए कि आगे जाकर वे इन खेलों में अपना करियर भी बना सकें।उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ का युवा सभी चीजों में बेहद आगे हैं पर उचित संसाधनों के अभाव में वो आगे बढ़ने से वंचित रह जाता है।श्री कर्नाटक ने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों की तरफ से पहल होना आवश्यक है।युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनप्रतिनिधियों को खड़ंजे एवं सीसी मार्ग की राजनीति से ऊपर उठना होगा तथा अपनी निधि से प्रत्येक ग्रामसभाओं में युवाओं के लिए खेल के मैदान,क्रीड़ा

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News: पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर देना पड़ेगा दोगुना जुर्माना

सामग्री,क्रिकेट,वालीबाल किट आदि संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए।उन्होनें कहा कि स्वार्थसिद्धि राजनीति के चलते आजकल जनप्रतिनिधि अपने कुछ विशेष चेले चपाटों को अपनी निधि से दो,ढाई लाख का काम दे दे रहे हैं और उसके बाद ये समझ रहे हैं कि उन्होंने युवाओं के लिए विकास के द्वार खोल दिए।श्री कर्नाटक ने कहा कि संसाधनों के अभाव में आज ग्रामीण क्षेत्रों का युवा पीछे रह जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।श्री कर्नाटक ने युवाओं से भी अपील की कि जो भी जनप्रतिनिधि आपके क्षेत्र में भाषण देने आता है उससे आवश्यक रूप से अपनी ग्रामसभाओं में खेल के मैदान,क्रिकेट, वालीबाल किट,जिम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कीजिए।

श्री कर्नाटक ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के सेवक हैं जिन्हें जनता ने ही जिताकर भेजा है।ऐसे में इन जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के लिए वास्तविकता में कुछ करें।ना कि सी सी मार्ग की घोषणा कर खुद अपनी पीठ थपथपाएं।श्री कर्नाटक ने कहा कि जनप्रतिनिधि ग्राम सभाओं में आते हैं और मंचों से भाषण देते हैं कि युवा नशे से दूर रहें।लेकिन इन कोरे भाषणों से कुछ नहीं होगा।जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि  युवाओं को खेलों के संसाधन उपलब्ध करायें।उनके लिए खेल के मैदान ‌बनाएं, व्यायामशालाएं बनवाएंं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत को मॉडल जिला बनाने की दिशा में तेजी से हो रहा काम-सीएम धामी

उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि भविष्य में जो भी जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र में आयें उनके सामने आवश्यक रूप से अपनी ‌ग्रामसभाओं में खेल के मैदान और व्यायामशालाए़ बनाने की मांग करें और यदि जनप्रतिनिधि युवाओं के लिए इतना भी नहीं कर सकते तो ऐसे जनप्रतिनिधियों का पूर्ण बहिष्कार करें।श्री कर्नाटक ने आगे कहा कि वे अपने निजी कारणों के चलते कल के फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाएंगे जिसका उन्हें खेद है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि कल के फाइनल मुकाबले़ में आवश्यक रूप से किसी जनप्रतिनिधि को बुलाएं और घुरसों क्षेत्र में खेल के मैदान एवं व्यायामशाला बनाने की मांग उसके सामने रखें।

सेमीफाइनल में मेन आफ दि मैच संजय रहे तथा अंपायर की भूमिका में विनोद एवं राकेश ने अपनी सहभागिता दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भारत भूषण, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महामंत्री रोहित शैली,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश आर्या,विशाल शैली,कंचन शैली,प्रीतम कुमार, राजेन्द्र मेहरा,कमल कुमार,चन्दन कुमार,शेखर सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments