वकील के घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी, बेटे से मिलने उत्तराखंड के जोशीमठ गए थे दंपती

0
ख़बर शेयर करें -

सोनीपत के सेक्टर-23 स्थित अधिवक्ता के बंद घर में घुसकर चोर ढाई लाख की नकदी के साथ आभूषण चोरी कर ले गए। अधिवक्ता अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने उत्तराखंड गए थे। वापस लौटने पर चोरी का पता लगा।जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

🔹पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार 

अधिवक्ता कैलाश चंद्र दलाल ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 15 जून को अपने घर पर ताला लगाकर बेटे गुरमीत दलाल के पास उत्तराखंड के जोशीमठ गए थे। रात को वह करीब पौने 12 बजे घर पहुंचे। घर पर लगे ताले बंद मिले। कैलाश चंद्र ने बताया कि वह अंदर गए तो बैडरुम में रखी लोहे की अलमारी का सामान बैड पर और नीचे बिखरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि चोर घर के पीछे की खिडक़ी तोडकऱ अंदर घुस गए थे। 

🔹पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की 

वह उनके घर से करीब ढाई या पौने तीन लाख रुपये के साथ आभूषण ले गए। चोर घर से सोने की तीन चेन, हार, कानों की बालियां व टॉप्स, सोने की दो अंगूठी, चेन सोने के पेंडल सहित, चांदी की तागडी, दो जोड़ी पाजेब, चांदी का गिलास, दो सिंदूर दानी चांदी की और दो जोड़ी लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति चांदी की, चांदी के सिक्के व अन्य सामान ले गए। चोर उनके घर से कई कागजात, बैंक की पास बुक के साथ ही बेटे गुरमीत दलाल की एमबीबीएस की डिग्री, उनकी व उनकी पत्नी की बैंक पासबुक व चेक बुक भी चोरी कर लग गए। सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *