उत्तराखंड की राजधानी में अब जल्द दौड़ेगी मेट्रो -एमडी जितेंद्र त्यागी

0
ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून: साल 2017 से राजधानी के लोग मेट्रो नियो का इंतजार कर रहे है, अब यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। राजधानी में सड़कों की भीड़ से लोगों के सफर को आसान करने वाले मेट्रो नियो के प्रस्ताव का पहला पड़ाव पार हो गया है,

 

 

अगर सब सही रहता है तो अगले एक साल में मेट्रो नियो का काम धरातल पर दिखाई देने लगेगा और उसके बाद करीब तीन साल में राजधानी के दो रूटों पर मेट्रो नियो दौड़ने लगेगी,जिससे लोगो को कही न कही जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से मेट्रो नियो का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया था इसके बाद शासन से यह 1850 करोड़ का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रालय को भेजा था।मंत्रालय ने इसकी डीपीआर का थर्ड पार्टी रिव्यू कराया है,जिसमें कुछ सवाल पूछे गए थे

 

 

 

इनका जवाब शासन ने मंत्रालय को भेज दिया है और यह पड़ाव पार हो चुका है।अब मंत्रालय ने मेट्रो को एलिवेटेड के बजाय सड़क किनारे चलाने सहित कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। यह बिंदुवार जानकारी भी यूकेएमआरसी ने शासन को भेज दी है और शासन इसे मंत्रालय को भेज दिया है।इसके बाद मंत्रालय विधि सहित तमाम संबंधित मंत्रालयों से इसकी रिपोर्ट भेजकर सुझाव मांगेगा।

 

 

वही मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी का कहना है कि मंत्रालय के करीब 3 स्टेप रह गए हैं और इन स्टेप को पूरा होने में करीब 5 से 6 महीने लगेंगे और प्रस्ताव पास होने के बाद यूकेएमआरसी की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *