उत्तराखंड – मेडिकल स्टोर संचालक बेच रहा था नशे का सामान, गिरफ्तार

नशे की दवाएं बेचने के आरोप में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रेमनगर से एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के मेडिकल स्टोर से 1010 नशे की गोलियां और 32 कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
आरोपी को एनसीबी ने न्यायालय में पेश किया गया है।
असिस्टेंट डायरेक्टर एनसीबी देवानंद ने बताया कि कई दिनों से प्रेमनगर में नशे की दवाओं की बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसके लिए मुखबिरों की टीम लगाई गई थी। स्थानीय कार्यालय के इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीम ने सोमवार को प्रेमनगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। इसका संचालन अमित भाटिया कर रहा था। स्टोर की तलाशी लेने पर वहां से नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए। इस आधार पर अमित भाटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी की टीम अन्य जगहों पर भी कार्रवाई के लिए सूचनाएं जुटा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें