मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक साथ पिथौरागढ़ ट्रांसफर होने से चिकित्सकों में आक्रोश

0
ख़बर शेयर करें -

मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक साथ पिथौरागढ़ ट्रांसफर होने से चिकित्सकों में आक्रोश है चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ के अधीन ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें 1 सप्ताह के भीतर पिथौरागढ़ में जॉइनिंग देने को कहा गया है

 

 

 

 

 

ट्रांसफर किए गए विशेषज्ञ चिकित्सकों में रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी ,बाल रोग विभाग ,सर्जरी ,नेत्र चिकित्सा विभाग ,एनेस्थीसिया, मेडिसिन विभाग आदि जैसे महत्वपूर्ण विभागों के चिकित्सक शामिल हैं चिकित्सकों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य को ज्ञापन देकर इस मामले में अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है और मंगलवार से सांकेतिक धरने में चले गए हैं उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों पर कार्यवाही ना हुई तो बुधवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा आज के धरने में डॉ ओमप्रकाश फौजदार, डॉ प्रियांक गोयल ,डॉ विनीता आर्य, डॉ मनोज वर्मा, डॉ गरिमा टम्टा डॉ हिमानी जेलखानी ,डॉ वेदांत शर्मा, डॉ कौशल पांडे, डॉ बिलाल अली त्यागी , डॉ चैनी खान ,डॉ तारा सिंह,डॉ मुकेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे ।

 

 

 

 

 

ज्ञातव्य है कि बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में मौसम परिवर्तन के साथ ही प्रतिदिन पहुंचने वाले नए मरीजों की संख्या 500 तक पहुंच गई है अल्मोड़ा के अतिरिक्त निकटवर्ती नैनीताल, बागेश्वर,पिथौरागढ़, चम्पावत एवं चमोली से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। जिसमें प्रतिदिन 70 से 100 तक गर्भवती महिलाओं केअल्ट्रासाउंड किए जाते हैं साथ ही बाल रोग विभाग और नेत्र चिकित्सा विभाग में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है ऐसे में इन विभागों में काम देख रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के ट्रांसफर होने से जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *