बागेश्वर कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनाँक 28.08.2022 को आगन्तुक *अर्जुन कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम दुग बाज़ार बागेश्वर ने उपस्थित थाना आकर अपनी कैलखुरिया पिण्डारी रोड बागेश्वर
स्थित दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 15-20 मोबाइल फोन चोरी कर लिए है के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस संबंध में थाना हाजा पर *FIR No.- 69/21 धारा- 457/380 IPC* पंजीकृत किया
गया। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश ढकरियाल द्वारा पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए आज दिनाँक 29.08.2022 को अभियुक्त *विक्की कुमार पुत्र मोहन राम निवासी बजाज शोरूम के पास, ठाकुरद्वारा वार्ड बागेश्वर* को चोरी किये गए
13 मोबाइल फ़ोन के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि चोरी में उसका भाई *पंकज उर्फ अनार* भी शामिल है। जो अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*-
1.कानि0 सुनील बहुगुणा।
2.कानि0 नरेंद्र गोस्वामी।
रिपोटर हिमांशु गढ़िया