उत्तराखंड में गड्ढायुक्त सड़क दिखाई देने पर इस एप में करें तत्काल शिकायत ऐसे करें

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड में कहीं भी आपके आसपास गड्ढायुक्त सड़क दिखाई दे तो उसकी फोटो खींच लें। फोटो को सरकार के ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ पर विवरण के साथ अपलोड कर दें। फोटो अपलोड करने के एक सप्ताह के भीतर की मरम्मत सरकार करा देगी।

 

 

 

 

 

 

इसके लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एप का शुभारंभ कर दिया। सरकार का इस तरह का यह पहला प्रयोग है।इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों के गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत ‘पैच रिपोर्टिंग एप’ दर्ज करा सकेगा। उस सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद शिकायतकर्ता को एप पर ही ठीक हुई सड़क की फोटो पूरी जानकारी के साथ भेज दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून सीएम धामी में पीएम मोदी को दी बधाई

 

 

 

एप लॉन्चिंग के समय मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत मिलने के एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उच्चाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें।पैच रिपोर्टिंग एप में गड्ढे वाले स्थान की लोकेशन की सूचना स्वत: ही प्रदर्शित होगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking जब इस हालत में यहां युवक का मिला शव मच गया हड़कंप

 

 

 

 

इसे प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने में सहयोग करने वाला यह मोबाइल एप लोनिवि की ओर से सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए आमजन से परस्पर संवाद बनाए रखने के लिए विकसित किया गया है। एप लॉन्चिंग के अवसर पर लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments