LPG Gas Price Today: रसोई गैस के दामों में भरी गिरावट 1 अप्रैल से 600 रुपए हुआ सस्ता
LPG Gas Price Today : राजस्थान गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को 1 अप्रैल से बड़ा तोहफा देने जा रही है। हाल ही में सरकार ने एक ऐलान किया था जिसमे सरकार ने कहा था की प्रदेश की जनता को हम 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस उपलब्ध करवाएंगे।
अब रसोई गैस 1103 की बजाए 603 रुपए में जनता को दिया जाएगा। साथ ही गहलोत सरकार एक अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा नमक योजना भी शुरू करने जा रही जिसमे सरकार की तरफ sev 25 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा और हर महीने मिलने वाली 750 रुपए की न्यूनतम पेंशन अब बढ़ कर एक हजार रूपए मिलेगी, किसानों को 2 हजार यूनिट हर महीने मुफ्त बिजली मिलेगी।
महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट मिलेंगे। प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी।