उत्तराखंड में इन वनाधिकारियों के हुए तबादले देखें सूची

उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी ने कल ही चार्ज लिया और आज कई वनाधिकारियों के तबादले कर दिए।
इनमें वन क्षेत्र अधिकारियों के किए गये है तबादले। अल्मोड़ा वन प्रभाग में गोपाल दत्त जोशी को तो
वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लाल शाह को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी बनाया गया। है वहीं अखिलेश भट्ट को मसूरी वन प्रभाग प्रभाग का चार्ज दिया गया है इसके साथ ही वनितिन पंत को वन प्रभाग पिथौरागढ़ तो जुगल किशोर को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ भेजा गया है इसके साथ त्रिलोक सिंह बोरा वन प्रभाग हल्द्वानी का चार्ज और मनोज पांडे को वन प्रभाग नैनीताल तो विजय सिंह नेगी को वन प्रभाग मसूरी और गोविंद सिंह पवार को नरेंद्रनगर वन प्रभाग प्रभाग की जिम्मेदारी दी गयी है