उत्तराखंड के आर्टिस्टों को दिया जाय स्कॉलरशिप-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय वित्त मंत्री जी, ज्ञात हुआ है कि सरकार वर्ष 2023-24 के बजट के लिए आमजन से भी सुझाव ले रही है। एक सुझाव मैं उन आर्टिस्टों के पक्ष में देना चाहता हूं, जिनके लिए हमारे राज्य के अंदर कोई ऐसी स्कॉलरशिप या कोई ऐसी योजना नहीं है,
जिसके तहत इस तरीके के आर्ट को अपनाने वाली प्रतिभाओं को प्रमोट किया जा सके! विजुअल आर्ट के क्षेत्र में एक बड़ा चुनौतीपूर्ण भविष्य है। कुछ नौजवानों को मैं जानता हूं जिन्होंने देश के प्रतिष्ठित कला महाविद्यालयों या देश के बाहर रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट लंदन जैसी संस्थाओं से ग्रेजुएशन व डिप्लोमा किया है। लेकिन राज्य के अंदर वेसित प्रमोशनल स्कीम और पब्लिक सपोर्ट न होने के कारण ये प्रतिभाएं, उभर नहीं पा रही हैं या बड़े स्केल पर नहीं आ पा रही हैं! एक आर्ट गैलरी बनाई गई थी और एक बड़ा संग्रहालय भी देहरादून में बनाया गया था।
लेकिन संग्रहालय तो अभी ऑपरेशनल नहीं हुआ है और आर्ट गैलरी का भी कितना उपयोग किया जा रहा है, इसमें मैंने जो कैमरा आर्टिस्ट हैं उनके लिए भी एक गैलरी बनाने का सुझाव दिया था। मगर जो लोग इंडिविजुअल बेसेस पर इस तरीके का काम कर रहे हैं, विजुअल आर्ट के क्षेत्र में या दूसरी ऐसी संभावनाओं को किस तरीके से आगे उनको बड़ा फील्ड मिले तो उसके लिए मैं एक योजना बनाने का सुझाव राज्य सरकार को देना चाहता हूं ताकि राज्य के जो प्रोमिसिंग आर्टिस्टिक टैलेंट्स हैं, वो इसका लाभ उठा सकें।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें