अल्मोड़ा विधुत विभाग के बिलभुगतान न होने से कटी पम्प की लाइट
अल्मोड़ा में विधुत विभाग ने जलसंस्थान अल्मोड़ा के साईंबाबा पम्प का विधुत कनेक्शन को विधुत बिलों के करोड़ों की देनदारी को लेकर आज काट दिया गया विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अल्मोड़ा जल संस्थान के उपर विधुत विभाग की करोड़ो की देनदारी हैं जिसको लेकर उनके द्वारा अधिशासी अभियंता जलसंस्थान से बिल भुगतान को लेकर बार बार कहा गया पर जलसंस्थान के अभियंता ने अपना अड़ियल रुख दिखाते हुए कहा कि विधुत विभाग पहले पानी के बिलों का भुगतान करे जबकि विधुत विभाग की देनदारी लाखों में है
और जिसमें विधुत विभाग द्वारा आज एक लाख अठाइस हजार का भुगतान किया गया पर इसके बाद भी जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नहीं माने तो शासन से वार्ता के बाद विधुत कैनेकेशन को काट दिया गया पर स्थानीय विधायक मनोज तिवारी के मध्यस्था के बाद जनहित को देखते हुए पुनः विधुयत सयोजन कर दिया गया है