देर रात्रि रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में घुसा बाघ

0
ख़बर शेयर करें -

मंगलवार 07 मार्च को पर्यटन नगरी रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में देर रात करीब 11 बजे बाघ घुस आया बाघ के चिकित्सालय में घुसने की खबर ने पुरे चिकित्सालय में हड़कंप मचा दिया बताया जा रहा है की चिकित्सालय में बाघ काफी देर तक जनरल वार्ड सहित आई सी यू में टहलता रहा।

 

साथ ही उस इलाके के एक कुत्तो को भी अपना शिकार बना लिया। इस पूरी घटना में यह गनीमत रही कि जनरल वार्ड में दर्जन भर मरीज भर्ती होने के बावजूद भी किसी व्यक्ति को कोई जनहानि नही हुई। इस घटना के बाद से रानीखेत के चिकित्सालय में मौजूद सारे मरीज और वहां का स्टाफ गहरे दहसत में है। देखा जा रहा की बदलते मौसम के साथ इन दिनों हिंसक जानवर जंगल छोड़ कर आबादी वाले शहरों की ओर दस्तक दे रहे हैं।

 

मौके पर मौजूद चिकित्सालय के स्टाफ ने इस घटना के बारे में वन विभाग की टीम को सूचित किया और चिकित्सालय छेत्र में सायं से पेट्रोलिंग की जायेगी व पिंजरा लगाने की भी मांग की।

 

रिपोर्टर-शैली मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *