भू माफिया को लेकर ग्रामीणों का बड़ा प्रदर्शन, आक्रोश में फूंका पुतला

अल्मोड़ा । नगर के पास फलसीमा गांव में जमीन खरीद का मामला तूल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों ने भू माफिया का पुतला फूंकते हुए जमीन खरीद की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। आरोप लगाते लगाया कि भू माफिया ने गांव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर जबरन उनसे गोल खाते की जमीन खरीदी है।पिथौरागढ़ हाईवे से लगी उनकी जमीन को मुख्य सड़क से दो किमी दूर दिखाकर राजस्व विभाग को भी चूना लगाया गया है। बताया कि वे किसी भी कीमत में अपनी जमीन को भू माफिया के हवाले नहीं करेंगे।
कुछ भू माफिया ने फर्जी तरीके से गांव के कुछ लोगों को लालच देकर खरीदी जमीन
रविवार को फलसीमा के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं गांव में एकत्र हुए और उन्होंने गांव में हुई जमीन खरीद का विरोध करते हुए भू माफिया का पुतला फूंका। यहां हुई बैठक में प्रधान जसवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके गांव की जमीन पर भू माफिया की नजर है। बीते सात माह में कुछ भू माफिया ने फर्जी तरीके से गांव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर सैकड़ों नाली जमीन खरीदी है। गोल खाते की जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जा किया जा रहा है। उनकी उपजाऊ भूमि को बंजर और हाईवे से लगी भूमि को इससे दूर दिखाकर रजिस्ट्री की गई है। ऐसा कर माफिया ने राजस्व विभाग को भी चूना लगाया है।
डीएम ने एसडीएम को दिए हैं जांच के आदेश
ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम वंदना सिंह ने कुछ दिन पूर्व इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं। अब सभी को बेसब्री से जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
अलग -अलग हिस्सों में जानबूझकर खरीदीं गयी है जमीन
माफिया अगल-अलग हिस्सों में भूमि खरीद रहे हैं ताकि आसपास भूमि वाले लोगों पर भविष्य में दबाव बनाकर उनकी भूमि पर भी आसानी से कब्जा किया जा सके। ऐसे में उनमें दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं कराई तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में यह लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन करने वालों में भुवन सिंह, कलावती बिष्ट, मंजू बिष्ट, पदमा देवी, दिवान सिंह, विनोद सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, नीरा बिष्ट, आनंदी देवी, रश्मि, विजय आर्या सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट