कोतवाली बागेश्वर प्रभारी निरीक्षक ने गर्भवती महिला को किया रक्तदान
आज दिनांक 18.08.2022 को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में उपचाराधीन गर्भवती महिला को रक्त की कमी होने की सूचना प्राप्त होने पर
मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्कात मौके पर जाकर रक्तदान किया गया। मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा विगत 15 वर्षों के सेवाकाल में अब तक निस्वार्थ 32 बार रक्तदान किया गया है। बागेश्वर आने से पूर्व 26 बार और बागेश्वर में अपनी डेढ़ साल की सेवा में आज यह छठी बार रक्तदान किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया