कन्या जूनियर हाइस्कूल धौलादेबी में आयोजित प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

धौलादेवी (अल्मोड़ा )।विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के लिए कन्या जूनियर हाइस्कूल धौलादेबी में प्रवेशोत्सव पर्व मनाया गया। इस दौरान स्कूल में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों का स्वागत किया गया। स्कूली नन्ने मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्यों ने अभिभावकों और बच्चों से अपने और आसपास के बच्चों को स्कूल भेजने को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।क्षेत्रीय विधायक द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया स्वागत
प्रधानाचार्य विमल कुमार धारा बल्लभ जोशी ने कहा कि स्कूल में प्रवेश जारी हैं। उन्होंने स्कूलों में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को जल्द प्रवेश लेने को प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों से प्रवेश से वंचित बच्चों को स्कूल भेजने को कहा। इस सत्र में प्रवेश ले चुके नए छात्र-छात्राओं का पुराने विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
अध्यापिका मीनू जोशी भाजपा नेता नरेंद्र बिष्ट, दिनेश गैड़ा, खिमानन्द पालीवाल, प्रकाश गुरुरानी तारा पाण्डेय, लीलांबर गुरुरानी, गणेश पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।